नई दिल्ली। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा, अधिसूचना जारी होने के साथ बुधवार को शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।