दिल्ली। आज भारत-इजरायल दोस्ती की सालगिरह पर देश की राजधानी दिल्ली में इजरायल के दूतावास के बाहर बम धमाका हुआ। आपको जान कर हैरानी होगी कि, यह क्षेत्र सबसे सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि, यह पूरा इलाका vvip माना जाता है क्योंकि, इस जगह के पास में ही दिल्ली का इंडिया गेट, प्रधानमंत्री निवास और वकीलों का निवास है। बता दें, इस बम धमाके को इजरायल आतंकी हमला मान रहा है।
इजरायल के दूतावास के पास बम धमाका :
दरअसल, आज जब राजधानी में बीटिंग रिट्रीट चल रही थी। इस समारोह में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी लोग शामिल हुए थे और इसी दौरान इजरायल के दूतावास के 2 किलोमीटर दूर यह धमाका हुआ। ज्ञात हो कि, महज दिन दिन पहले यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा हुई और आज ये धमाका। उस दिन हुई हिंसा के बाद आज हुए धमाके से दिल्ली में दहशत फैल गई है। चारों तरफ से दिल्ली सवालों के घेरे में आ गई है। सवाल उठ रहे हैं कि, क्या इस धमाके का असर भारत और इजरायल के रिश्तों पर पड़ेगा?
पुलिस किसान आंदोलन में मशगूल :
बताते चलें, दिल्ली की पुलिस पिछले दिनों हुई हिंसा के चलते किसान आंदोलन में मशगूल थी और इधर इतनी बड़ी घटना घटी। बैसे तो, इजरायली दूतावास के पास का इलाका दिल्ली का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। जो पूरी तरह से CCTV की निगरानी में है। इसके अलावा यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती हर वक्त रहती है। इन सबके बावजूद भी यहां आज यह बम धमाका हुआ। बताते चलें, जब यह बेम धमाका हुआ तब इस इलाके से 2 किलोमीटर की दूरी पर विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट हो रही थी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वीवीआईपी लोग मौजूद थे।
बीटिंग रिट्रीट की सुरक्षा के बीच हुआ धमाका :
गौरतलब है कि, जब एक जगह इतने सारे VVIP लोग मौजूद हो तो, वहां कितनी सुरक्षा व्यवस्था होगी। इसके अलावा आज तो यहां के आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। ट्रैफिक तक को रोक दिया गया था। इसके बावजूद इस इलाके में आज मौजूद लुटियंस जोन में बम धमाका हुआ। यह धमाका इस बीटिंग रिट्रीट की कड़ी सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। बताते चलें, यह बम धमाका डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जिंदल हाउस के पास हुआ, जो इजरायली दूतावास से महज 150 मीटर दूर है।
घटना की जांच जारी :
बता दें कि आज भारत और इजरायल के कूटनीतिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह है और आज के ही दिन इजरायल दूतावास पर धमाका हुआ है। हालांकि, इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फि भी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।