छपरा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट
छपरा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्टSyed Dabeer Hussain - RE

छपरा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 3 की मौत और कई लोग घायल

बिहार के छपरा (Chhapra) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, यहां एक बिल्डिंग में बम विस्फोट (Bomb Blast in Building) हुआ है, इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Published on

छपरा, भारत। बिहार के छपरा (Chhapra) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि, यहां एक बिल्डिंग में बम विस्फोट (Bomb Blast in Building) हुआ है, जिससे वो ध्वस्त हो गयी है। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग इस दौरान घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के खुदाईचक की है। धमाका इतना तेज था कि, पूरा इलाका दहल गया। पूरा घर ध्वस्त हो गया और घर की छतें और दीवार कई मीटर दूर उछलकर मलबे में तब्दील हो गईंं। बताया जा रहा है कि, इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि, उसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के चलते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई और वो भरभरा कर गिर पड़ी। इमारत के मलबे में कई लोग दबे बताए जा रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच:

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास में लगी है। वहीं, जानकारी यह भी मिल रही है कि, जिस मकान में बम धमाका हुआ है, वहां अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इसी कारण यह धमाका हुआ है।

फैक्ट्री में अवैध पटाखा कारोबार की आशंका:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पटाखा फैक्ट्री में अवैध बारूद का भी कारोबार होता रहा है। बताया जाता है कि, चुनाव में जश्न मनाने के लिए पटाखा यहीं से जाता है। इसके अलावा शादी-ब्याह में भी यहां से पटाखे सप्लाई होते थे। हालांकि मामले की छानबीन अभी चल रही है। पुलिस जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com