BJP और TMC में हुई झड़प व मारपीट
BJP और TMC में हुई झड़प व मारपीट Social Media

बंगाल के भवानीपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बवाल- BJP और TMC में हुई झड़प व मारपीट

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बवाल, BJP सांसद दिलीप घोष पर हमला एवं BJP और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प व मारपीट हुईं...
Published on

पश्चिम बंगाल, भारत। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा की खबर पहले भी सुनी है। हालांकि, अब पश्चिम बंगाल की 3 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए चुनाव प्रचार हो रहा है और आज 27 सिंतबर को इसका अंतिम दिन है, ऐसे में यहां आज काफी बवाल हुआ है। यह खबर सामने आ रही है कि, पश्चिम बंगाल की हॉट सीट भवानीपुर में चुनाव प्रचार के समय बीजेपी सांसद दिलीप घोष पर हमला हुआ है।

BJP और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प व मारपीट :

मिली जानकारी के अनुसार, भापजा के सांसद दिलीप घोष के खिलाफ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प व मारपीट हुईं और अब दोनों ही दलों ने एक-दूसरे पर हमले के आरोप लगा रहे हैं। झड़प व मारपीट को लेकर बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि, ''टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके नेता दिलीप घोष और वर्कर्स पर हमले किए।

प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने मुझपर हमला किया। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की और टीएमसी किसी भी हाल में चुनाव जीतना चाहती है।

भापजा सांसद दिलीप घोष

एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझे हुए हैं और इस दौरान सुरक्षागार्ड को स्थिति संभालने के लिए गन तक निकालनी पड़ी।

भवानीपुर से बनर्जी और टिबरेवाल के बीच है मुकाबला :

पश्चिम बंगाल की हॉट सीट भवानीपुर सीट के उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से ममता बनर्जी उम्मीदवार बनी हैं, जबकि बीजेपी ने वकील प्रियंका टिबरेवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी के मद्देनजर यहां चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था और आज हिंसा की वारदात हो गई।

30 सितंबर को होंगे उपचुनाव :

बताते चलें कि, भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए इस चुनाव में जीतना जरूरी है, क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वे नंदीग्राम सीट से हार गई थीं। तो वहीं, निर्वाचन आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है, इसी के चलते भवानीपुर विधान सभा सीट पर 30 सितंबर वोटिंग होनी है। इसके अलावा इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। इसके बाद मतगणना के लिए 3 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com