कई बड़े मंत्रियों के बाद BJP अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी हुए कोरोना संक्रमित

आज दिनभर में ही दो बड़े नेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
कई बड़े मंत्रियों के बाद BJP अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी हुए कोरोना संक्रमित
कई बड़े मंत्रियों के बाद BJP अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी हुए कोरोना संक्रमितPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। मात्र पिछले सालभर के दौरान ही भारत में कोरोना का आंकड़ा करोड़ों में पहुँच गया था। इस साल भी आंकड़े लगातार ही बढ़ रहे हैं। देशभर में आज भी कोरोना का बढ़ता प्रकोप कुछ राज्यों में तो बहुत ज्यादा तेजी से फैलता नजर आ रहा है। कोरोना किसी बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता को देख कर नहीं होता, यह किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। आज दिनभर में ही दो बड़े नेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

जेपी नड्डा पाए कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, पिछले साल के अंत तक कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इस साल की शुरुआत एक बार फिर कोरोना और नए वेरिएंट्स के बढ़ते मामलों के साथ हुई है। इस साल के मात्र 10 दिनों में भी कई दिग्गज लोगों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आचुकी है। इसी बीच देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच आज सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, अब भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए गए है। गौरतलब है कि, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए है। उन्हें पिछले साल भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस बारे में जानकारी जेपी नड्डा ने स्वयं देते हुए बताया है कि,

शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।

जे.पी. नड्डा, भाजपा अध्‍यक्ष

कई मंत्री हो चुके कोरोना से संक्रमित :

बताते चलें, पिछले साल से अब तक लगभग सभी पार्टियों के नेता कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले दिनों राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और रेणु देवी समेत कई मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इन 10 दिनों में यह तीसरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बिहार के मंत्रियो की बात करें तो अब तक बिहार सरकार के अमरेंद्र प्रताप, शाहनवाज हुसैन, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, मुकेश सहनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com