Cyclone Biparjoy
Cyclone BiparjoyRaj Express

150 किमी की गति से आगे बढ़ रहा बिपरजॉय, 75 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा, कच्छ में भूकंप के झटके

अब बिजरजाय केवल 170 किमी दूर रह गया है। इसका असर तेज होने लगा है। तबाही की आशंका के चलते नौसेना, सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ अलर्ट पर हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। महातूफान बिपरजाय का असर तेज होता जा रहा है। तबाही की आशंका के चलते नौसेना, सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जैसी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रथानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कल तीनों सेनाओ के प्रमुखों की बैठक बुलाकर उन्हें राहत कार्यों में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है। सेना राज्य सरकार के सहयोग से रेस्क्यू अभियान में सहायता करने वाली है। तूफान के प्रभाव को कम से कम किया जा सके। अब तूफान सौराष्ट्र और कच्छ के तट से केवल 170 किमी दूर रह गया है। राहत और बचाव में लगी एजेंसियों ने अब तक अपनी सभी एहतियाती तैयारी पूरी कर ली है। निचले इलाके में रह रहे लगभग 75 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस समय 150 किमी प्रति घंटा की गति से तूफान समुद्र तट की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों में तूफान के असर से कल से बारिश हो रही है। खबर है कि तूफान जनित हादसों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऊंची उठनें लगी समुद्री लहरें, बंद किया गया द्वारकाधीश मंदिर

जैसे-जैसे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय नजदीक आता जा रहा है, इसके असर दिखाई देने लगे हैं। गुजरात के कच्छ में चक्रवात की वजह से समुद्र में लहरें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं। महातूफान से पहले गुजरात-महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ-साथ जोरदार बारिश हो रही है। इस बीच कच्छ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर को कल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय सिर्फ कल के लिए लिया गया है, अगर हालात ठीक रहे तो 16 जून से मंदिर खोल दिया जाएगा।

राहत शिविरों में खाना-पानी और दवाओं आदि का प्रबंध किया गया

इस बीच, चक्रवाती तूफान को लेकर सभी स्तरों पर प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के साथ बैठक बुलाकर चक्रवाती तूफान के दौरान आपात आपरेशनों के लिए तैयार करने को कहा है।गुजरात सरकार में मंत्री प्रफुल पंशेरिया ने बताया कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर निचले इलाकों में रहने वाले 75 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। हमने शिविरों में दवा, खाना, पानी, दूध और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की पूरी व्यवस्था की है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा चक्रवात में ट्रांसमिशन लाइन में खराबी की संभावना रहती है, उसे लेकर हमने सारी तैयारी कर ली है।

कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तटीय इलाके में वर्षा शुरू

गुजरात के भुज और कच्छ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.3 आंकी गई। भूकंप ने चक्रवाती तूफान से निपटने के प्रयासों में लगे लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चक्रवात बिपरजॉय समुद्र तट से केवल 170 किमी दूर है। वह तेजी से समुद्र तट की ओर बढ़ रहा है। इसके आज शाम तक कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्र तट पर लैंडफॉल करने की संभावना है। मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्र तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी। बारिश का दौर कल से ही शुरू हो गया है।

सोनोवाल ने दिए जरूरी निर्देश, राजनाथ ने रेस्क्यू में सेना को लगाया

केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चक्रवात बिपरजॉय से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग के साथ-साथ गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है। अमित शाह बिपरजॉय चक्रवात से बचाव की तैयारियों की निगरानी में व्यस्त हैं। जमीनी स्थिति जानने के लिए वे गुजरात जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद की स्थिति से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। इस बीच पश्चिम रेलवे ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अपनी 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है।

मनसुख मांडविया ने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के कच्छ में अस्पतालों का निरीक्षण किया और उपलब्ध ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर बेड की जानकारी मांगी। उन्होंने चक्रवात के बाद आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि पिछले छह घंटे में बिपरजॉय की रफ्तार धीमी पड़ी है। बिपरजाय तूफान इस समय उत्तर पूर्व अरब सागर में जखाऊ पोर्ट से 280 किलोमीटर दूर है। बिपरजॉय को लेकर आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट जारी किया है। आरपीएफ के 2500 जवान तैनात किए गए हैं। बिपरजॉय के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने वॉर रूम तैयार किए हैं। देश के नौ राज्यों में चक्रवाती तूफान का असर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com