Dolly Chai wala की दुकान पर चाय पीने पहुंचे Bill Gates, कहा - भारत में हर कोने में Innovation

Dolly Chaiwala : Bill Gates Reached Dolly Chaiwala Shop To Have Tea : बिल गेट्स द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो के कमेंट रिप्लाय में Swiggy India ने पूछा कितना बिल हुआ?
Bill Gates Reached Dolly Chaiwala Shop To Have Tea
Bill Gates Reached Dolly Chaiwala Shop To Have TeaRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो पर अब तक आ चुके हैं 2.3 मिलियन लाइक।

  • इंटरनेट पर वायरल है बिल गेट्स और डॉली चाय वाले का वीडियो।

Bill Gates Reached Dolly Chaiwala Shop To Have Tea : माइक्रोसॉफ्ट के को - फाउंडर बिल गेट्स भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की। इन लोगों में भुवनेश्वर की बस्ती के लोगों से लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल हैं लेकिन चर्चा एक नागपुर के चायवाले से मुलकात की हो रही है। बिल गेट्स ने डॉली चाय वाले के नाम से मशहूर चाय वाले की दुकान पर जाकर चाय पी। इसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो की शुरुआत में बिल गेट्स 'वन कप चाय' कहते नजर आ रहे हैं। डॉली चाय वाला जो सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं बिल गेट्स के लिए चाय बना रहे हैं। बिल गेट्स ने चाय पीने के बाद कहा कि, "looking Forward to may have chai par charcha" भारत में किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ यह बिल गेट्स का सबसे अप्रत्याशित कोलैबोरेशन है।

वीडियो की शुरुआत में बिल गेट्स ने कहा, "एक चाय , प्लीज़"। जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, डॉली चायवाला को एक ठेले पर अपने अनोखे तरीके से गेट्स के लिए एक कप चाय बनाते देखा जा सकता है। वीडियो में गेट्स को एक गिलास से गर्म चाय पीते हुए भी दिखाया गया है। इस वीडियो में बिल गेट्स ने कहा, "मैं भारत में वापस आने के लिए उत्साहित हूं, जहां अविश्वसनीय innovators जीवन बचाने और बेहतर बनाने के नए तरीकों पर काम कर रहे हैं और यहां तक कि एक कप चाय भी बना रहे हैं।"

उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो पर अब तक 2.3 मिलियन लाइक आ चुके हैं और 9 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। इसे लेकर लोगों की अलग - अलग प्रतिक्रिया आई है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए Swiggy India ने पूछा की कितना बिल हुआ?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com