4 राज्‍यों के चुनाव रुझान पर बोले तेजस्वी
4 राज्‍यों के चुनाव रुझान पर बोले तेजस्वी Raj Express

4 राज्‍यों के चुनाव रुझान पर बोले तेजस्वी- कुछ कहना जल्दबाजी होगी, उम्मीद करते हैं कांग्रेस की जीत होनी चाहिए

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 4 राज्यों में मतगणना जारी है, दोपहर 1 बजे तक काफी चीजे स्पष्ट हो जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस की जीत होनी चाहिए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी

  • तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की जीत होनी चाहिए का किया दावा

  • अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, दोपहर 1 बजे तक काफी चीजे स्पष्ट हो जाएगी- तेजस्वी यादव

बिहार, भारत। चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच बिहार के डिप्टी मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने चारों राज्‍यों में किसकी सरकार बन रही है, इसको लेकर यह बात कही है।

पटना में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "4 राज्यों में मतगणना जारी है, रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान और मध्य प्रदेश में आगे चल रही है और तेलंगाना में लग रहा है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है तथा छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर है। तो अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दोपहर 1 बजे तक काफी चीजे स्पष्ट हो जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस की जीत होनी चाहिए।"

भाजपा द्वारा जश्न मनाने पर उन्‍होंने कहा, कांग्रेस की तरफ से भी यह सब हो रहा होगा। आपको याद होगा 2015 में भी बीजेपी ने रिजल्ट आने के पहले पटाखे जलाने शुरू कर दिए थे, लेकिन रिजल्ट क्या आया था, यह सबको पता है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार-

  • तेलंगाना चुनाव 2023 में कांग्रेस 66, बीआरएस 37 ,बीजेपी 8, AIMIM-3 और CPI-1 सीट से आगे चल रही है।

  • मध्य प्रदेश चुनाव 2023 में बीजेपी 157 और कांग्रेस 71 सीटों से आगे चल रही है।

  • छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 में चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 50 और कांग्रेस 38 सीट से आगे चल रही है।

  • राजस्थान चुनाव 2023 में बीजेपी-114 और, कांग्रेस-68 सीट से आगे चल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com