नीतीश कुमार नाक भी रगड़ ले फिर भी भाजपा का दरवाजा उनके लिए बंद, जानें आखिर ऐसा क्यों बोले सुशील मोदी...
हाइलाइट्स :
CM नीतीश कुमार के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार का बताया एक राजनीतिक बोझ
CM नीतीश बोले- मेरी NDA में दिलचस्पी नहीं
बिहार, भारत। बिहार के पटना में आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरवाज़ा बंद हो जाने की बात कहते हुए उन्हें एक राजनीतिक बाेझ करार दिया है। तो वहीं, CM नीतीश कुमार बोले NDA में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है की बात कहीं है।
नीतीश अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं :
दरअसल, पटना में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, वे (नीतीश कुमार) नाक भी रगड़ ले फिर भी भाजपा का दरवाज़ा उनके लिए बंद हो चुका है... वे अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढ़ोने का काम भाजपा क्यों करेगी।
CM नीतीश बोले-मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त :
बता दें कि, आज सुबह पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में जब NDA में उनका (नीतीश कुमार) लगाव होने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा, "क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं।"
बता दें कि, CM नीतीश कुमार द्वारा NDA को लेकर दिए गए इसी बयान के बाद सुशीद मोदी ने पलटवार करते हुए अपना बयान जारी किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।