नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्रों ने भाजपा-जदयू कार्यालय का किया घेराव

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में 12वीं के छात्रों ने जदयू कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान जदयू कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की।
बिहार में छात्रों ने भाजपा-जदयू कार्यालय का किया घेराव
बिहार में छात्रों ने भाजपा-जदयू कार्यालय का किया घेरावRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • पटना में इंटर के छात्रों ने JDU कार्यालय के बाहर किया घेराव।

  • छात्रों ने जदयू कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की।

  • छात्रों के प्रदर्शन की वजह से जदयू कार्यालय के बाहर रोड पर लंबा जाम लग गया।

  • छात्राओं के साथ हाथापाई करती दिखी पुलिस।

पटना, बिहार। बिहार की राजधानी पटना में 12वीं के छात्रों ने जदयू कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान जदयू कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की। वहीं, छात्रों के प्रदर्शन की वजह से जदयू कार्यालय के बाहर रोड पर लंबा जाम लग गया। छात्र कार्यालय के अंदर जाने की कोशिश करने लगे, जब पुलिस ने अंदर जाने से रोका तो छात्राएं बाहर धरने पर बैठ गई। छात्रों के नारेबाजी करने पर अधिकारियों द्वारा फोटो खींचकर सभी के ऊपर एफआईआर करने की धमकी दी गई तब भी छात्राएं नहीं डरी।

बता दें कि, प्रदर्शन के दौरान छात्राओं के साथ पुलिस हाथापाई करते दिखी। छात्रों के प्रदर्शन की वजह से जेडीयू कार्यकालय के बाहर रोड पर लंबा जाम लग गया। बता दें, शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि, जिस डिग्री कॉलेज में हमने 11वीं की पढ़ाई की, उसी में 12वीं की भी पढ़ाई करना चाहते है, लेकिन शिक्षा विभाग अब कह रहा है कि हम लोगों को 12वीं की पढ़ाई हाई स्कूल में करना होगा।

जैसे ही प्रदर्शन की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जेडीयू कार्यालय के पास से हटाया, इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प भी हुई। छात्रों का कहना है कि 19 मार्च से उन लोगों का 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। इसी बीच तीन दिन के भीतर उच्च विद्यालय में दाखिला लेने के लिए कहा जा रहा है। नए विद्यालय में शिक्षक बदल जाएंगे और पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी। इसलिए अपनी मांग को लेकर ये लोग जदयू -भाजपा दफ्तर का घेराव करने पहुंची हैं।

बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की:

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने कहा, इससे किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। जो लोग 11वीं कक्षा में प्रवेश ले चुके हैं, उनका नाम नहीं काटा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com