केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयान
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बयानSocial Media

राहुल गांधी को यह सोचना चाहिए कि PM मोदी की अनेकों योजनाओं से इस देश से गरीबी-बेरोजगारी मिट रही: नित्यानंद राय

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बयान देते हुए कहा, राहुल गांधी जी की ना कोई समझ है, ना वे कुछ समझना चाहते हैं।
Published on

हाइलाइट्स:

  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का सामने आया बड़ा बयान

  • कांग्रेस नेता के बयान पर नित्यानंद राय ने किया पलटवार

  • नित्यानंद राय बोले- राहुल जी की ना कोई समझ है, ना वे कुछ समझना चाहते हैं

  • PM मोदी की अनेकों योजनाओं से इस देश से गरीबी-बेरोजगारी मिट रही

पटना, बिहार: संसद में सुरक्षा चूक की घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है, इस मामले को लेकर बयानबाजी जारी है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस नेता के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया और बयान देते हुए कही ये बात...

कांग्रेस नेता के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, राहुल गांधी जी की ना कोई समझ है, ना वे कुछ समझना चाहते हैं, राहुल गांधी जी को यह सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेकों योजनाओं से इस देश से गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है और नौजवानों को रोजगार मिल रहा है।

कांग्रेस नेता ने दिया था ये बयान:

संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा कि, ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे (इस घटना का) कारण बेरोजगारी और महंगाई है। राहुल गांधी के इस बयान पर नित्यानंद राय ने पलटवार किया है।

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला:

बताते चलें बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया, आतंकी हमले की 22वीं बरसी की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यवाही के बीच सदन के अंदर दो लोग के कूदते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई थी। इस मामले में लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को निलंबित किया। ऐसे में इस मामले को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com