धीरज साहू के बयान पर रविशंकर प्रसाद का तंज
धीरज साहू के बयान पर रविशंकर प्रसाद का तंजRaj Express

धीरज साहू के बयान पर रविशंकर प्रसाद का तंज, कहा- घर की अलमारी में 300 करोड़ रुपए और सांसद जी को खबर नहीं

BJP Leader Ravi Shankar Prasad Statement : बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, अगर वो कह रहे है कि, उन्हें नहीं पता है इस पैसे के विषय में तो उन्हें इतना झूठ तो नहीं बोलना चाहिए।
Published on

हाइलाइट्स

  • धीरज साहू के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया।

  • कहा- किसका-किसका पैसा है इसमें।

  • भ्रष्टाचार की बात करने वाली कांग्रेस का ये हाल है।

Ravi Shankar Prasad statement : पटना। 300 से 350 करोड़ रुपए सांसद जी के घर की अलमारी में रखा है और उनको इसकी जानकारी नहीं? ये भारत के इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारी है। यह बात शनिवार को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने धीरज साहू के घर से नकदी बरामदगी और उनके बयान पर मीडिया में बयान देते हुए कही है।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, अगर वो कह रहे है कि, उन्हें नहीं पता है इस पैसे के विषय में तो उन्हें इतना झूठ तो नहीं बोलना चाहिए। यह पैसा क्या सिर्फ उन्ही का है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश उनके घर और ऑफिस से पकड़ा गया है तो कुछ तो और मामला होगा। किसका-किसका पैसा है इसमें बताइये। भ्रष्टाचार की बात करने वाली कांग्रेस का ये हाल है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का बयान

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने छापेमारी के दौरान मिले 350 करोड़ से अधिक कैश के मामले में कहा, ''इस पैसे से मेरा कोई लेना देना नहीं है यह मेरे परिवार का पैसा है हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो यह पैसा उन लोगों का है अभी इनकम टैक्स की तरफ से ऐसा नहीं कहा गया है की यह पैसा गैरकानूनी है ऐसे में इस पैसे के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है आईटी ने अभी छापा मारा है मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com