राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था वाले बयान पर बोले रविशंकर प्रसाद, इकोनॉमी को लेकर वो कितने जागरूक ये सब जानते हैं
हाइलाइट्स :
अर्थव्यवस्था पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ज़ुबानी जंग।
गरीबी और महंगाई पर राहुल गांधी ने साधा था सरकार पर निशाना।
राहुल गांधी ने कहा, विकास का लाभ केवल कुछ लोगों को मिल रहा।
पटना, बिहार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत की अर्थव्यस्था पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रया दी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि, क्या देश उन्हें (राहुल गांधी) गंभीरता से लेता है? वे कुछ न कुछ कहते रहते हैं। दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि, आम भारतीय बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि से जूझ रहे हैं। कुछ हाथों में धन की एकाग्रता इस आर्थिक अन्याय के लिए जिम्मेदार है!
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि, ''राहुल गांधी रोज कुछ न कुछ कहते रहते हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या देश उन्हें गंभीरता से लेता है? वो टीएमसी सांसद द्वारा किए गए नाटक की शूटिंग में व्यस्त थे। हर कोई जानता है कि, वो हमारी अर्थव्यवस्था को लेकर कितने जागरूक हैं।
दरअसल राहुल गाँधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कहते नजर आ रहे थे कि, आम भारतीय बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि से जूझ रहे हैं। कुछ हाथों में धन की एकाग्रता इस आर्थिक अन्याय के लिए जिम्मेदार है! सार्थक रोजगार के बिना आर्थिक विकास असमानता को बढ़ावा देती है और विकास को कम करती है। वर्तमान में, सरकार के केवल कुछ करीबी अमीर मित्र भारत की आर्थिक वृद्धि से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे आम भारतीय बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि के साथ जूझ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।