बिहार, भारत। लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान 8 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह चले, आज शनिवार को पटना में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया
बेटे ने दी मुखाग्नि :
पटना के दीघा घाट पर पूरे सम्मान और रीति-रिवाजों के साथ केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार हुआ। अब राम विलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए गए हैं, इस दौरान पासवान के बेटे चिराग ने नम आंखों से उनके पिता को मुखाग्नि दी है। तो वहीं राम विलास पासवान की अंतिम विदाई में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा के दौरान पटना के दीघा घाट में मौजूद थे।
पासवान बिहार के ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय नेता थे। वह नौ बार लोकसभा सांसद और राज्यसभा के सांसद भी रहे, उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। आज वह पासवान के परिवार से भी मिले, वे बहुत जल्दी हम सबको छोड़कर चले गए। केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री और पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद को इस मौके अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा था।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
पासवान को भारत रत्न देने की मांग :
बता दें, आज सुबह भारी भीड़ की वजह से श्रीकृष्णापुरी स्थित पासवान के घर से उनका पार्थिव शरीर देरी से निकला था। सेना के विशेष वाहन से पासवान की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस बीच नीतीश सरकार में कृषि मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की है। श्रद्धांजलि देने वालों में जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह और गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल थे, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव वहां पहुंचे तो चिराग पासवान उनसे लिपटकर रोने लगे।
वहीं, आज सुबह रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी भी अंतिम दर्शन के लिए पटना स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को देखते ही वो फूट-फूटकर रोने लगीं, इस मौके पर चिराग पासवान सहित पूरा परिवार मौजूद था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।