बिहार में Rajnath Singh ने कहा- संविधान में धर्म आधारित Reservation का कोई प्रावधान नहीं

Rajnath Singh Bihar Public Meeting : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार में दो चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया, इस दौरान उन्होंने Reservation को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
बिहार में Rajnath Singh ने कहा- संविधान में धर्म आधारित Reservation का कोई प्रावधान नहीं
बिहार में Rajnath Singh ने कहा- संविधान में धर्म आधारित Reservation का कोई प्रावधान नहींRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार में दो चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा- पड़ोसी देशों ने भी समझ लिया कि, भारत अब कमजोर नहीं।

  • जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस- RJD पर साधा निशाना।

Rajnath Singh Bihar Public Meeting : बिहार। कांग्रेस पार्टी धर्म आधारित आरक्षण (Reservation) के नाम पर लोगों को "बेवकूफ" बना रही है, क्योंकि संविधान में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं है। यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरूवार को बिहार के सारण में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही है। उन्होंने बिहार में दो चुनावी जनसभा सारण और सुपौल में संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आगे कहा कि, अब पड़ोसी देश भी समझ चुके हैं कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है।आज हमारी इतनी ताकत है कि जरूरत पड़ी तो भारत अपनी सीमा के उस पार भी मार सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में भी आप सभी का समर्थन प्राप्त होगा और सारे विपक्षी दलों को हमारे रूडी जी हवा में उड़ा देंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में देश के किसी न किसी कोने में दिन-दहाड़े कोई न कोई आतंकवादी गतिविधियां होती रहती थी। आज कोई आतंकवादी वारदात किसी भी राज्य में करके दिखा दें। पड़ोसी देशों ने भी समझ लिया है कि, भारत अब कमजोर नहीं है। मैं आपको विश्वास से कह सकता हूँ, भारत की सीमा पूरी तरफ से सुरक्षित है। भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरुरत पड़ी को सीमा के उस पार जाकर भी मार सकता है। यह भारत की हैसियत है अब।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बिहार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, भ्रष्टाचार से बिहार के लोग काफी ट्रस्ट है, जो भी सरकार बिहार में बानी है दावा कराती रही है कि, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार होगा,पंडित नेहरू ने कहा, इंदिरा जी ने कहा, राजीव गांधी और मनमोहन जी ने भी ऐसा ही कहा। कांग्रेस के एक भी ऐसे मंत्री नहीं रहे है, जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप न लगे होंगे, लेकिन हमारे अटलबिहारी वाजपेयी या पीएम मोदी की सरकार रही हो, किसी नेता के ऊपर कोई आरोप नहीं है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आगे कहा कि, कांग्रेस - RJD के नेताओं पर डंके की चोट पर आये दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते है और उसके बाद भी वो जनता के बीच में जाकर वोट मांगते है। जब किसी पर कोई आरोप लगता है तो कुछ शर्म तो होनी चाहिए इंसान में। लोकतांत्रिक बिना लोक-लाज के नहीं चल सकता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com