यात्री ट्रेनों में लगाई आग
यात्री ट्रेनों में लगाई आगSocial Media

बिहार में 'अग्निपथ' को लेकर उग्र प्रदर्शन जारी- कई यात्री ट्रेनों में लगाई आग

बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन जारी है, सुबह-सुबह से प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर डट गए और कई यात्री ट्रेनाें को आग के हवाले किया।
Published on

बिहार, भारत। केंद्र की मोदी सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ योजना' को लेकर बिहार में तीसरे दिन भी प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है और योजना को लेकर लोगों का गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है। देशभर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और आगजनी की जा रही है।

19 जिलों में उग्र प्रदर्शन :

बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ 19 जिलों में उग्र प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारी सुबह 6 बजे से ही रेलवे ट्रैक पर डट गए। प्रदर्शनकारी यात्री ट्रेनाें को निशाना बनाकर उसमें आग लगा रहे है, जिससे अधिकतर ट्रेन कैंसल हो रही है। इन जिलों में प्रदर्शनकारियों का भारी बवाल-

  • बिहार में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दी। पुलिस ने बताया, "4-5 डिब्बों में आग लगी है, उन लोगों ने मुझे भी वीडियो बनने से मना कर दिया और मेरा फोन छीन लिया।"

  • प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर में 2, लखीसराय, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में आग लगाई।

  • तो वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों पर भी रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है।

  • आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है।

  • इसके अलावा वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है।

  • समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी।

  • जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस की दो बोगियां खाक हो गई, जलाई गई बोगियों में एक AC कोच भी है।

  • हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर आगजनी की गई है।

  • तो वहीं, बक्सर, आरा, मुंगेर, समस्तीपुर, लखीसराय, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, पटना- बिहटा, बेगूसराय, वैशाली, औरंगाबाद, सुपौल, खगड़िया, जमुई, रोहतास, नवादा, सीतामढ़ी में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है।

हालांकि, 'अग्निपथ भर्ती योजना' को लेकर हो रहे हिंसक आंदोलन को संभालने के लिए सरकार की ओर से विरोध कर युवाओं को इस स्कीम के फायदे भी समझाएंं गए, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं है।

यात्री ट्रेनों में लगाई आग
क्‍या अब रूकेगा अग्निपथ का विरोध! सरकार ने युवाओं को समझाएं स्कीम के फायदे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com