PM Modi ने बिहार में कहा - NDA की शक्ति बढ़ने के बाद परिवारवादी राजनीति हाशिए पर

PM Modi In Bihar : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं।"
PM Modi In Bihar
PM Modi In BiharRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • PM ने किया 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास।

  • बिहार के औरंगाबाद में हुए इस कार्यक्रम में सीएम नितीश कुमार समेत कई नेता मौजूद।

PM Modi In Bihar : बिहार। NDA की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के औरंगाबाद में कही। पीएम मोदी ने बिहार में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर घेरा। इस कार्यक्रम में सीएम नितीश कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।

बिहार की धरती पर आना कई मायनों में खास :

पीएम मोदी ने कहा, "बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास है। अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर जी को देश ने भारत रत्न दिया है। ये सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है। इसके अलावा अभी कुछ ही दिन पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी हुई है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं, तो स्वाभाविक है, सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बिहार जिस आनंद में डूबा, बिहार के लोगों ने जैसा उत्सव मनाया, रामलला को जो उपहार भेजे, मैं वो खुशी आपसे साझा करने आया हूं।

परिवारवादी राजनीति हाशिए पर :

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "NDA की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है। मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत।

पीएम ने कहा, बिहार में जब पुराना दौर था, राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा। एक आज का दौर है, जब हम युवाओं का कौशल विकास कर रहे हैं। बिहार के हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए हमने 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एकता मॉल की नींव रखी है। ये नए बिहार की नई दिशा है। ये बिहार की सकारात्मक सोच है। ये इस बात की गारंटी है कि बिहार को हम वापस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, एक वो दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिलीं, अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बिहार का विकास, शांति और कानून व्यवस्था का राज, बहन-बेटियों को अधिकार - ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com