विपक्ष को एकजुट करने में कामयाब होंगे नीतीश : ललन सिंह
पटना, बिहार। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट करने की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पहल के सफल होने का भारोसा जताया है।
ललन सिंह (Lalan Singh) ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि नितीश कुमार ने विपक्षी एकता पर चर्चा करने के लिए कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भाजपा को चुनौती देने के नितीश कुमार के प्रयासों के बाद विपक्षी दल एकजुट होंगे।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि लोग उनसे (नरेंद्र मोदी) उम्मीद खो चुके हैं। अब कोई उनकी बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है।
ललन सिंह ने इस आशंका को खारिज कर दिया कि कांग्रेस की भागीदारी के बिना भाजपा विरोधी मोर्चे पर सुश्री ममता बनर्जी का रुख राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने में बाधा पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि श्री कुमार के प्रयास रंग लाएंगे और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि नितीश कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ विपक्षी दलों को एकजुट करने की अपनी मुहिम के तहत सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नितीश कुमार और सुश्री ममता बनर्जी दोनों ने कहा कि उन्होंने विपक्षी एकता पर अच्छी बातचीत की। दोनों नेताओं ने आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रहने और केवल प्रचार में लगे रहने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।