हाइलाइट्स :
बिहार में RJD और BJP आमने सामने।
प्रचार कार्यक्रम के दौरान मीसा भारती ने दिया बयान।
Misa Bharti Comment On PM Modi : बिहार। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में जोर शोर से प्रचार चल रहा है। RJD प्रमुख लालू यादव ने अपनी दोनों बेटियों को लोकसभा के लिए टिकट दिया है। ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव की बेटी मीसा यादव ने बीजेपी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, अगर जनता उनको मौका दे तो पीएम मोदी समेत भाजपा के कई नेता जेल के अंदर होंगे। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने कहा कि, 'विपक्ष के प्रचार का स्तर पूरी तरह गिर गया है इसलिए वे इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।'
RJD नेता डॉ. मीसा भारती ने कहा था कि, हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं, किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रहे हैं, रोजगार देने की बात कर रहे हैं और उन्हें (पीएम मोदी) इसमें तुष्टिकरण दिखता है...वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। मैं कहना चाहती हूं कि, अगर इस देश की जनता ने इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) को (सरकार बनाने का) मौका दिया तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई नेता तक सलाखों के पीछे होंगे।''
देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा या नहीं :
पीएम मोदी पर RJD नेता मीसा भारती के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पलटवार करते हुए कहा, '' मैं विपक्ष के नेताओं को पूछना चाहता हूँ कि, बस्तर में प्रचार करते हुए मुद्दों पर बात न करते हुए मोदी मरेगा ऐसी टिप्पणी करने पर उतर आया है। RJD की मीसा जी, लालू जी की बेटी से कहना चाहूंगा कि, देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा या नहीं। विपक्ष का अभियान इस स्तर पर है कि कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है और कोई मौत की बात कर रहा है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।