Deputy CM Tejashwi Yadav Given Permission To Travel Abroad
Deputy CM Tejashwi Yadav Given Permission To Travel AbroadRaj Express

Land for Job Scam : अदालत ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विदेश यात्रा की दी अनुमति

Deputy CM Tejashwi Yadav Given Permission To Travel Abroad : लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा था।
Published on

हाइलाइट्स :

यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था।

6 से 18 जनवरी, 2024 तक यात्रा की मांगी थी अनुमति।

तेजस्वी यादव को ईडी के समक्ष 27 दिसंबर को होना है पेश।

जो फिलहाल जमानत पर बाहर है तेजस्वी यादव।

Land For Job Scam Case : दिल्ली। राउज़ एवेन्यू अदालत ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने 6 से 18 जनवरी, 2024 तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा की अनुमति मांगी थी। इस मामले में राजद नेता लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आरोपी हैं, जो फिलहाल जमानत पर है।

लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा था। ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू-तेजस्वी को समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। तेजस्वी यादव को ईडी के समक्ष 27 दिसंबर को पेश होने के लिए सामान जारी किया गया था।

दरअसल लालू यादव पर आरोप है कि, रेलवे मंत्री रहते हुए लालू यादव लैंड फॉर जॉब घोटाले में शामिल थे। यह घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था, जहां कई लोगों को रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी के पदों पर नौकरियां दी गई थीं। बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com