बिहार: स्पीकर चुनाव से पहले जेल से खेल-लालू के वायरल ऑडियो से मचा घमासान

बिहार में आज स्पीकर पद के चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो वायरल होने से राज्य में सियासी पारा गरमा गया है, जानें आखिर ऐसा क्‍या हैै इस ऑडियो में...
बिहार: स्पीकर चुनाव से पहले जेल से खेल-लालू के वायरल ऑडियो से मचा घमासान
बिहार: स्पीकर चुनाव से पहले जेल से खेल-लालू के वायरल ऑडियो से मचा घमासानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यहां की राजनीति में थोड़ी ठंडाई ही हुई थी, लेकिन आज 25 नवंबर को बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के चुनाव के लिए वोटिंग से पहलेे सियासत फिर गरमा गई है। इसी बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो वायरल होने से सियासी घमासान मच गया।

दरअसल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी पहले ही लालू पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं। इस बीच वायरस ऑडियो में लालू यादव एनडीए के 'पासवान' नाम के एक विधायक को फोन कर विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देने की मांग कर रहे हैं और ऐसे में कथित ऑडियो से अब सूबे में सियासी पारा चढ़ गया है।

ऑडियो वायरल में ये 2 नेता कर रहे बात :

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जो ऑडियो वायरल हुआ, उसमें लालू, पिरपैती से भाजपा विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। तो वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 'पासवान' नाम के जिस विधायक से लालू ने बात की है। दरअसल वो जदयू के विधायक ललन पासवान हैं।

राजद ने ऑडियो वायरल को बताया फर्जी :

उधर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के इस ऑडियो वायरल को राजद का कहना हैै कि, ''ये ऑडियो क्लिप को फर्जी है। ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है, ये ऑडियो फर्जी है।'' दरअसल, इस ऑडियो वायरल में लालू कह रहे- विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से एब्सेंट हो जाओ। साथ ही लालू ने ललन से कहा- कह देना कोरोना हो गया...साथ ही कहा कि, तुम्हें आगे बढ़ाएंगे एवं विधायक ललन लालू से कहा- सर हम तो पार्टी में हैं। हम अनुपस्थित कैसे हो सकते हैं, तो लालू उससे कोरोना का बहाना बनाने के लिए कह रहे हैं।

ये है ऑडियो वायरल की पूरी बातचीत :

सबसे पहले लालू का सहायक- हैलो, हां प्रणाम सर, विधायक जी बोल रहे हैं...

विधायक का पीए- नहीं हम उनके पीए बोल रहे हैं सर

लालू का सहयोगी- हां विधायक जी को दीजिए, साहेब बात करेंगे, माननीय लालू प्रसाद यादव...

विधायक का पीए- लालू प्रसाद यादव जी, रुकिए सर एक मिनट, लाइन पर आ रहे हैं

लालू का सहयोगी- हैलो... कहां से सर

विधायक का पीए- रांची से

लालू का सहयोगी- अच्छा...अच्छा

विधायक का पीए- हैलो

लालू की आवाज- हां पासवान जी बधाई

विधायक- जी प्रणाम... चरण स्पर्श आपका

लालू की आवाज- खुश रहिए... खुश रहिए

विधायक- जी अच्छे हैं

लालू की आवाज- अच्छा सुनो... हम तुमको आगे भी बढ़ाएंगे, कल (25 नवंबर) जो स्पीकर का चुनाव है, उसमें हम लोगों का साथ दो, हम तुमको मंत्री बनाएंगे। कल तो इनको (जदयू-भाजपा सरकार) हम लोग गिरा देंगे। समझे ना..पार्टी में हो तो कल अनुपस्थित हो जाओ।

विधायक- अच्छा...

लालू की आवाज- कहना कोरोना हो गया था, ठीक है। स्पीकर हमारा हो जाएगा तो हम लोग देख लेंगे ना...

विधायक- पार्टी में हैं सर.. थोडा सा.. ठीक है

लालू की आवाज- ठीक है... एब्सेंट हो जाओ

विधायक- आपके संज्ञान में तो होगा ही चेहरा सर... हम बात करेंगे...ठीक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com