Bihar News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा, गुजरातियों को बोला था ठग
Bihar News। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसकी सुनवाई 1 मई को होगी । पिछले महीने तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज के हालात को देखा जाए तो गुजराती ही ठग हो सकते है और इनकी ठगी को माफ भी कर दिया जाएगा।
सीबीआई के छापे से तेजस्वी थे नाराज
लालू के परिवार पर सीबीआई के छापे से तेजस्वी काफी नाराज चल रहे है । लालू और उनके परिवार से कई बार पूछताछ भी हो चुकी है। तेजस्वी समेत कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। इसी दौरान तेजस्वी ने बयान-बाजी करते हुए कहा था कि देश में दो ठग है। आज के देश के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने की शिकायत
अपर महानगर दंडाधिकारी डीजे परमार की कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरीश मेहता ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके वकील पी.आर पटेल ने कहा कि हमने सबूत के तौर पर बयान की रिकॉर्डिंग जमा कि है। इस शिकायत की सुनवाई 1 मई को की जाएगी ।
दोषी पाने पर जा सकती है तेजस्वी यादव की कुर्सी
बता दें कि इस बयान बाजी पर तेजस्वी यादव की कुर्सी भी जा सकती है अगर वह 1 मई को कोर्ट में दोषी पाए जाते हैं तो वह डिप्टी सीएम के पद से हटाए भी जा सकते है
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।