हाइलाइट्स
बोधगया के कालचक्र मैदान में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन शुरु।
नागार्जुन की शिक्षाएं विषय पर दलाई लामा देंगे टीचिंग।
बौद्ध लामाओं के मंत्रोच्चार के बाद शुरू हुई टीचिंग।
Dalai Lama Sermon in Bodhgaya : बोधगया, बिहार। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के शुक्रवार से बोधगया के कालचक्र मैदान में प्रवचन शुरु हो गए है। दलाई लामा द्वारा यहाँ तीन दिनों तक तिब्बती बौद्ध धर्म के धम्मधातु की स्तुति में नागार्जुन की शिक्षाएं विषय पर टीचिंग देंगे। प्रवचन को लेकर कालचक्र मैदान पर एक लाख वर्गफीट में जर्मन हैंगर वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है।
बौद्ध लामाओं के मंत्रोच्चार के बाद शुरू हुई टीचिंग :
इसके पहले बौद्ध लामाओं द्वारा मंत्रोच्चार किया गया जिसके बाद गुरु दलाई लामा की टीचिंग शुरु हुई है। यह टीचिंग लगभग दो घंटे तक चलेगी। धर्मगुरु के प्रवचन को एक दर्जन से अधिक विदेशी भाषाओं में अनुवादित कर एफएम बैंड के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती
दलाईलामा के तीन दिवसीय टीचिंग को लेकर प्राचीन तिब्बत मंदिर और कालचक्र मैदान क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जिसमें बिहार पुलिस, बिहार विशेष पुलिस बल के अधिकारी व जवान और दलाईलामा के निजी सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। प्रवचन के दौरान कालचक्र मैदान से किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पर रोक लगा दी है।
सीएम नीतीश कुमार ने तिब्बती धर्मगुरु का लिया आशीर्वाद :
इससे पहले बीते दिन 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना कर दलाई लामा से आशीर्वाद भी लिया। पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।