मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार RE

जब से मैं सांसद हूं, तब से अटल बिहारी वाजपेयी को जानता हूँ: CM नीतीश कुमार

आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती आज।

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि।

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- जब से मैं MP रहा हूं तब मेरा संबंध उनके साथ रहा है।

पटना, बिहार। आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके उन्होंने कहा कि, जब से मैं MP रहा हूं, तब मेरा संबंध उनके साथ रहा है।

नीतीश कुमार ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर बयान देते हुए कहा कि, "जब से मैं MP रहा हूं, तब मेरा संबंध उनके साथ रहा है। जब उनकी सरकार बनी तब उन्होंने मुझे तीन विभाग की जिम्मेदारी दी थी और वह मुझे बहुत मानते थे। उनके प्रति एक आदर का भाव है और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था।"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, "मेरी नाराजगी को लेकर बहुत सारी खबरें चलाई जा रही है, बिल्कुल गलत बात है। मैं क्यों नाराज रहूंगा। मेरी तो कोशिश रही है कि, सभी विपक्षी दल साथ आएं, ताकि 2024 मेंबीजेपी को हरा सकें, हम तो हमेशा से कहते रहे हैं कि, हमारी कोई इच्छा नहीं है, बस सब लोग मिल-जुलकर एक साथ चुनाव लड़ें और जल्दी से सब काम हो।"

वहीं, नीतीश कुमार ने मौजूदा मोदी सरकार पर इशारों-इशारों में हमला भी बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि, "जब तक अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहें किसी दूसरे धर्म के लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई, अभी तो जो सो है। वहीं, इंडिया गठबंधन से नाराजगी के सवाल पर नीतीश ने कहा कि, "मैं किसी से नाराज नहीं हूं। ना ही मुझे कोई पद चाहिए। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि, जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए और सभी मिलकर चुनाव लड़ें।"

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नमन करते हुए कहा कि, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com