नालंदा में कुल गांव में बोरवेल में गिरे बच्‍चे को बाहर निकाला
नालंदा में कुल गांव में बोरवेल में गिरे बच्‍चे को बाहर निकालाRaj Express

बिहार: नालंदा में कुल गांव में बोरवेल में गिरे बच्‍चे को NDRF टीम ने बाहर निकाला

बिहार के नालंदा में कुल गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था, जिसे NDRF टीम द्वारा बाहर निकाल लिया गया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बिहार के नालंदा में कुल गांव में NDRF का अभियान सफल

  • बोरवेल से 3 साल के बच्‍चे को जिंदा बाहर निकाला

  • बाहर निकाले जाने के बाद मेडिकल टीम ने बच्चे का चेकअप किया

बिहार, भारत। बिहार के नालंदा के कुल गांव में बोरवेल में गिरे बच्‍चे को बचाने में NDRF का अभियान सफल रहा। 5-6 घंटे के रेस्क्यू में मशक्‍त के बाद 3 साल के बच्‍चे को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है।

बच्चे के बोरवेल में गिरने से पूरे गांव में हड़कंप :

बच्चे के बोरवेल में गिरने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था और बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बच्‍चे को बाहर निकाले जाने के नालंदा के कुल गांव में बोरवेल से बच्चे को रेस्क्यू करने के बाद NDRF अधिकारी जे.पी. प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया, "रेस्क्यू ऑपरेशन में 5-6 घंटे लग गए। बहुत बड़ी चुनौती थी, हम कैमरे से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे।"

तो वहीं, बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद मेडिकल टीम ने बच्चे का चेकअप किया। बिहार के नालंदा के एनडीआरएफ अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि, बच्चा ठीक है और उसे बचा लिया गया है। उसे अस्पताल भेजा गया है, हमें उसे बचाने में लगभग 5 घंटे लग गए।

बता दें कि, नालंदा के कुल गांव में सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था, तभी एक बच्‍चा खेलने के दौरान 40 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी से गड्ढा कर बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया था।

नालंदा में कुल गांव में बोरवेल में गिरे बच्‍चे को बाहर निकाला
बिहार: नालंदा के कुल गांव में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्‍चा, रेस्क्यू जारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com