Chhapra Boat Accident
Chhapra Boat AccidentSocial Media

Chhapra Boat Accident: दूसरे दिन भी लापता लोगों की तलाश कर रहा बचाव दल

Chhapra Boat Accident: सरयू नदी में नाव पलटने से दो की मौत जबकि कई लोग लापता हैं। हादसे के दूसरे दिन भी लापता लोगों की बचाव दल तलाश कर रहा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बिहार (Bihar) के छपरा में बड़ा हादसा

  • सरयू नदी में नाव पलटने से 2 की मौत, कई लोग लापता

  • हादसे के दूसरे दिन भी लापता लोगों की बचाव दल तलाश कर रहा

Chhapra Boat Accident: बिहार के छपरा में कल बड़ा हादसा हो गया, यहां सरयू नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कई लोग लापता हैं। हादसे के दूसरे दिन भी लापता लोगों की बचाव दल तलाश कर रहा है।

आज सुबह फिर लापता लोगों को खोजने के लिए नदी में उतरी टीम

बता दें, आज सुबह गोताखोरों की टीम फिर लापता लोगों को खोजने के लिए नदी में उतरी है। रात में अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई है, हालांकि जिला प्रशासन वहां लगातार डटा रहा, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में लगी में है, एसडीआरएफ का महाअभियान लगातार लोगों को खोजने के लिए जारी है।

बिहार में हुआ बड़ा नाव हादसा :

मिली जानकारी के मुताबिक ये बड़ा नाव हादसा (Boat Accident) सारण के मांझी प्रखंड के सरयू नदी के मटियार घाट पर हुआ जहां नाव हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आई। फिलहाल गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान थे जो दियारा में परवल की खेती करते है दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकरअपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव में पानी भर गया और नाव सरयू नदी में पलट गई और ये बड़ा हादसा हो गया। इस इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है दो लोगों के शव प्रशासन द्वारा बरामद कर लिए गए। मृतकों में दोनों महिलाएं, जिनके शव का पोस्टमार्टम आज अस्पताल में कराया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com