हाइलाइट्स
बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद अब हुए 30 मंत्री।
राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने दिलाई शपथ।
नए चेहरों को किया गया शामिल।
Bihar Cabinet Expansion : पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मंत्रिमंडल में इस बार 21 नेताओं को जगह दी गई है जिसमें कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। बीजेपी के सभी विधायक जो मंत्री पद की शपथ लेने वाले है वो नए है जबकि JDU के सभी विधायक पुराने है। शपथ लेने वाले विधायकों में बीजेपी से 12 और 9 जेडीयू से शामिल है, जिनको पटना के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने शपथ दिलाई है। भाजपा की रेनू देवी, मंगल पांडे, नीरज कुमार सिंह , जदयू के अशोक चौधरी, JDU के लेशी सिंह, मदन सहनो, भाजपा के नीतीश मिश्रा और अन्य ने बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली।
बीजेपी-जेडीयू के इन विधायकों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 21 नए चेहरों के शामिल होने के बाद अब कुल 30 मंत्री हो गए हैं। आज नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 21 नए चेहरों में रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जायसवाल, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी मंडल, सुनील कुमार, जनक राम, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।