राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मच रहा बवाल थम ही नहीं रहा है, जिस दिन से यह कानून बना उस दिन से हालात और भी अधिक बेकाबू हो गए हैं, आज शनिवार को भी कई जगहों पर विरोध जारी रहा, जानें कहां-क्या हालात हैं...
बिहार के पटना-हाजीपुर में आगजनी की घटना :
यूपी के बाद बिहार में भी प्रदर्शन उग्र हो चुका है, राज्य में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज बंद बुलाया, सुबह से ही RJD कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और ट्रेनों को रोका, इसके अलावा इन कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना और हाजीपुर में आगजनी की। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए एवं डाकबंगला चौराहे पर तेजस्वी के साथ पार्टी क कार्यकर्ता CAA के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
नहीं चल रहीं बस :
राजद के बिहार बंद को महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी समर्थन दिया है, हालांकि बंद का असर पटना समेत पूरे बिहार की सड़कों पर नजर आया। यहां बसें नहीं चल रही हैं, इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ है, वहीं पटना में ऑटो और सिटी बसें बंद हैं।
प्रदर्शन में मवेशियों को भी किया शामिल, टांगे पोस्टर :
बिहार के हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ता CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, बंद समर्थकों ने हाजीपुर मुज्जफ्फरपुर NH-22 को भगवानपुर में बंद करा दिया है। वहीं, वैशाली के भगवानपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को लेकर मवेशियों के साथ हाईवे एनएच 77 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मवेशियों पर एक पोस्टर भी लगाया है, जिसमें लिखा- ‘मैं विदेशी नहीं हूं और एनआरसी बिल और सीएए का विरोध करता हूं।’
CAA के विरोध में तेजस्वी ने किया ट्वीट :
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्विटर हैंडल पर नागरिकाता कानून के विरोध में ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा' 'मैं हिंदू हूं। मैं भारतीय हूं और मैं सीएए के खिलाफ हूं।'
यूपी में हिंसा के दौरान 14 की मौत :
उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में हालात बेकाबू हो गए हैं, यहां शुक्रवार को करीब 20 जिलों में उग्र विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसा में 14 लोगों की मौत होने की खबरें भी सामने आ रही हैं, हालांकि पूरे प्रदेश में 31 जनवरी 2020 तक धारा 144 लागू कर दी गई है, साथ ही कई जिलों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।