बिहार के पटना में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम- 70 अवैध मकान ध्वस्त
बिहार, भारत। बिहार की राजधानी पटना में अवैध मकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाए जा रहे है। प्रशासन की इस कार्रवाई के कारण मौके पर तनावपूर्ण स्थिति है, आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए है, ऐसे में यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
70 मकानों को किया ध्वस्त :
दरअसल, पटना में रविवार की सुबह से अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू कर राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में बुलडोजर चलाकर 70 मकानों को ध्वस्त कर रही है। इन मकानों को ध्वस्त किए जानें की वजह यह है कि, सभी मकान अवैध तरीके से बने हुए है। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि, ''नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए गए हैं। ऐसे 70 मकान चिह्नित किए गए हैं, इन मकानों को बुलडोजर से गिराया गया है।''
इलाके में दो हजार पुलिस फोर्स को तैनात :
इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम के बीच पथराव की भी खबर सामने आ रही है कि, यहां कुछ लोगों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की, इसमें दो लोगों के मरने की सूचना है, लेकिन प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच सिटी एसपी अमरीष राहुल के सिर पर चोट लगने और गोली लगने की सूचना आ रही है। तो वहीं, लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की जा रही है। बताया जा रहा है कि, इलाके में हंगामा रोकने के लिए करीब दो हजार पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये घर :
तो वहीं, प्रशासन के अनुसार, यह बात सामने आ रही है कि, सभी घर बिहार राज्य हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये हैं, इसलिए इन घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम रविवार को करीब 14 बुलडोजर (JCB) लेकर पहुंची।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।