बिहार में पटना से सटे दानापुर में बड़ी दुर्घटना
बिहार में पटना से सटे दानापुर में बड़ी दुर्घटना Social Media

बिहार में पटना से सटे दानापुर में बड़ी दुर्घटना- लोगों को ले जा रही नाव गंगा नदी में पलटी

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पास दो नाव आपस में टकरा गईं और इस दौरान इन नावों में करीब 50-55 लोग सवार थे।
Published on

बिहार, भारत। देशभर में छोटी-बड़ी घटनाओं की खबरें रोजाना ही सामने आती रहती है, इसी कड़ी में अब बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से एक बड़ी दुर्घटना होने की खबर सामने आई है कि, यहां बीते दिन रविवार को दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पास 55 लोगों को ले जा रही एक नाव गंगा नदी में पलट गई।

दो नाव आपस में टकराईं :

बताया जा रहा है कि, बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पास दो नाव आपस में टकरा गईं और इस दौरान इन नावों में करीब 50-55 लोग सवार थे। तो वहीं, नाव के नदी में पलट जाने से हुए इस हादसे में कई लोग डूब गए और 10 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं, फिलहाल उनकी तलाश जारी है। इसके अलावा 40 लोगों को बचा लिया गया है।

एसडीएम मौके पर मौजूद :

इस दौरान दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पास हुए नाव हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची एवं घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, वहां दानापुर के एसडीएम मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने जानकारी देते हुए यह कहा है कि, ''10 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी और लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। नाव पर सवार लोग दाउदपुर के रहने वाले है।''

तो वहीं नाव हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ''गंगा नदी के पार दियारा से तीन नावों में लोग चारा काट कर लौट रहे थे। तभी नदी की तेज धार के कारण दो नाव आपस में भिड़ गईं। इस दौरान नाव में सवार अधिकतर लोग दानापुर शाहपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तो वहीं, हादसे के बाद शाहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद भीड़ को हटाया और खोजबीन का अभियान शुरू किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com