बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा- बागमती नदी पर स्कूली बच्चों की नाव पलटी
हाइलाइट्स :
बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में नाव हादसा
बागमती नदी पर मधुर पट्टी घाट के पास स्कूली बच्चों की नाव पलटी
हादसे के बाद कई बच्चे लापता
बिहार, भारत। बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर शहर से हाल ही में एक हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि, यहां बागमती नदी में एक बड़े नाव पलटने से हादसा हो गया है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
बागमती नदी पर मधुर पट्टी घाट के पास हादसा :
बताया जा रहा है कि, बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर मधुर पट्टी घाट के पास हादसा हुआ है, यहां शिक्षा हासिल करने के लिए बागमती नदी को पार कर रहे थे। तभी बागमती नदी में नाव हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, नाव में कुल 33 बच्चे सवार थे, जिसमें से 20 बच्चों को बचाया जा सका है और 13 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
हादसे के बारे पता लगता ही मौके पर NDRF की टीम पहुंच गई है। इस दौरान घटनास्थल पर लापता बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों का अभियान चलाया गया है। दरअसल, भटगामा मधुरपट्टी के पीपल घाट से बच्चे जब स्कूल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। तो वहीं, हादसे के बाद स्थानीय गोताखोर बच्चों को निकालने की जुगत में लगे हैं। उन्होंने कई बच्चों को बाहर निकाला है, लेकिन अभी भी कई बच्चे लापता भी हैं। नदी में तेज बहाव होने से बच्चों को निकालने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा घटना के बारे में DSP पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि, मधुरपट्टी घाट के पास नाव हादसा हुआ है। इस घटनाग्रस्त नाव पर क्षमता से अधिक बच्चे और महिलाएं सवार थीं। वहीं हादसे के बाद कुछ बच्चों को निकाला गया है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। यह अभी नहीं बताया जा सकता है कि नाव पर कितने बच्चे सवार थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।