भागलपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जनसभा
कहा - भाजपा को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी
राहुल के साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे मौजूद
भागलपुर, बिहार। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के समाप्त होने के बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार पहुंचे जहाँ उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में भाजपा को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। राहुल गांधी भागलपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में माहौल बनाने के लिए आए है जहाँ उन्होंने अपनी एक जनसभा में भाजपा और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है।
इस सीट पर एक तरफ जहाँ इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के अजीत शर्मा को उतारा गया है वहीँ भाजप के नेतृत्व वाली राजग (NDA) से जदयू नेता और मौजूदा सांसद अजय कुमार मंडल को उतारा है। इस जनसभा में राहुल के साथ राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
भाजपा को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी - कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी
भागलपुर की जनसभा में राहुल गाँधी ने आम चुनावों के परिणामों को लेकर बड़ा दवा किया की इस बार भाजपा 150 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि ''ये बीजेपी के लोग कहते रहे हैं कि वे 400 सीटें हासिल करेंगे, मैं स्पष्ट कर दूं, उन्हें 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।'यहां तक कि एक भी सीट 150 से ज्यादा।"
उन्होने आगे कहा कि "एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो हिंदुस्तान में संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगा है और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। आज तक हिंदुस्तान के गरीब लोगों को जो मिला है, वह संविधान से मिला है। अगर संविधान खत्म हो जाएगा तो गरीबों से सबकुछ छिन जाएगा।"
अग्निवीर योजना को समाप्त करेगी इंडिया गठबंधन की सरकार :
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम अग्निवीर योजना की आलोचना की और कहा कि "अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह इस स्कीम को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही हम अग्निवीर योजना बंद कर देंगे। भारत को दो तरह के शहीदों की जरूरत नहीं है। सबको पेंशन मिलनी चाहिए। हम जीएसटी बदल देंगे। एक टैक्स होगा, न्यूनतम टैक्स होगा। हम आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना कर देंगे।"
इसके आलावा राहुल ने एक बार फिर उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि "आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है।हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है।नरेंद्र मोदी जी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं।नरेंद्र मोदी जी ने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली-खदान, सोलर-विंड पॉवर, डिफेंस सेक्टर.. सबकुछ अडानी को सौंप दिया है।"
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें है। इन सीटों पर इस बार के लोकसभा चुनाव में 7 चरणों में मतदान होगा जहां पहले चरण में औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया में कल प्रथम चरण में मतदान समाप्त हो चूका है। 26 अप्रैल को 5 सीटों भागलपुर, किशनगंज, पूर्णिया, बांका और कटिहार लोकसभा क्षेत्रों में दूसरा चरण का मतदान होना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।