बिहार: जहरीली शराब पीने से बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत
बिहार: जहरीली शराब पीने से बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौतSocial Media

बिहार: जहरीली शराब पीने से बक्सर में 6 लोगों की संदिग्ध मौत, अन्य की हालत गंभीर

बक्सर, बिहार। खबर सामने आई है कि, बिहार के बक्सर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।
Published on

बक्सर, बिहार। एक तरफ जहां, बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी अभी अवैध तरीके से शराब का कारोबार लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौतें हो रही हैं। ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले से सामने आया है। खबर सामने आई है कि, बिहार के बक्सर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।

ये है पूरा मामला:

ये मामला बक्सर जिले की डुमराव अनुमंडल के अमसारी का है। बक्सर जिले में हुए इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे। देर रात अचानक एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य दो लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि, सभी लोगों ने देसी शराब पी थी। सूत्रों के मुताबिक, शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी।

मृतक के परिजन ने कही यह बात:

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "यह नकली शराब के कारण हुआ है। जिला प्रशासन क्या कर रहा है? अगर बिहार में शराब पर प्रतिबंध है, तो लोगों को शराब कैसे मिल रही हैं?" फिलहाल, गांव में मातम छा गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

बिहार में शराब सेवन से कई लोगों की मौत:

बता दें कि, ये पहली बार नहीं है, जब बिहार में शराब के सेवन से लोगों की मौत हुई हो। इससे पहले हाल ही में कुछ दिनों पहले नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली में भी जहरीली शराब (Nalanda Poisonous Liquor Death Case) से कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए सोहसराय थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com