BJP, कांग्रेस और JDU के नेता आमने-सामने
BJP, कांग्रेस और JDU के नेता आमने-सामनेRaj Express

Bihar School Holidays 2024 : बिहार में त्योहारों की छुट्टी पर सियासत- BJP, कांग्रेस और JDU के नेता आमने-सामने

Bihar School Calendar : भाजपा ने अवकाश की लिस्ट पर बयान देते हुए, अवकाश की लिस्ट को 'तुगलकी' आदेश बताया है तो वहीं कांग्रेस ने इस लिस्ट को गलत बताया।
Published on

हाइलाइट्स

  • बिहार में नीतीश सरकार ने 2024 में होने वाले अवकाश की लिस्ट जारी की।

  • हिंदू त्योहारों के दौरान राज्य के स्कूलों में छुट्टियों की संख्या कम करने पर बयानबाजी।

  • बीजेपी ने कहा, यह हिंदू विरोधी मानसिकता का संकेत।

  • नीरज कुमार ने कहा कि, भाजपा दुष्प्रचार कर रही है।

Bihar School Holidays 2024 : पटना। बिहार में नीतीश सरकार ने 2024 में होने वाले अवकाश की लिस्ट जारी की है। इस पर विपक्षी नेताओं ने सियासत शुरु कर दी है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार द्वारा कथित तौर पर हिंदू त्योहारों के दौरान राज्य के स्कूलों में छुट्टियों की संख्या कम करने पर बयानबाजी करनी शुरू कर दी है। भाजपा ने इस लिस्ट पर बयान देते हुए, अवकाश की लिस्ट को 'तुगलकी' आदेश बताया है तो वहीं कांग्रेस ने इस लिस्ट को गलत बताया। जनता दल-यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार ने कहा कि, भाजपा दुष्प्रचार कर रही है मेरे पास (छुट्टियों की) सूची है।

तुष्टिकरण के नेता - बिहार के कुर्सी कुमार : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

बिहार सरकार द्वारा कथित तौर पर हिंदू त्योहारों के दौरान राज्य के स्कूलों में छुट्टियों की संख्या कम करने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, तुष्टिकरण के नेता - बिहार के कुर्सी कुमार। एक बार फिर, हिंदू विरोधी चेहरा 'चाचा-भतीजा' की सरकार सामने आ गई है। एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों की संख्या बढ़ाई जा रही है तो दूसरी तरफ हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म की जा रही हैं।

नीतीश सरकार का 'तुगलकी' आदेश जारी : बीजेपी नेता सुशील मोदी

बिहार सरकार की रिपोर्टों पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि, हिंदू त्योहारों और छुट्टियों को रद्द करना (नीतीश कुमार सरकार द्वारा) हिंदू विरोधी मानसिकता का संकेत है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार के लोग चुप नहीं रहेंगे। राज्य के स्कूलों में हिंदू त्योहारों के दौरान छुट्टियों की संख्या कम करने और मुस्लिम त्योहारों के लिए इसे बढ़ाने का निर्णय। यह तीसरी बार है जब नीतीश सरकार ने 'तुगलकी' आदेश जारी किया है अगर नीतीश कुमार इस फैसले को वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें आगामी चुनाव में परिणाम भुगतना होगा। भविष्य में उन्हें मोहम्मद लालू यादव, मोहम्मद नीतीश कुमार के नाम से जाना जाएगा।

जो सच्चाई है वह सामने आएगी : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

बिहार सरकार द्वारा छुट्टियों की संख्या कम करने के फैसले पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी कहते हैं, ''मैंने JDU, RJD के प्रवक्ताओं को यह कहते हुए सुना कि यह (छुट्टियों की) सही सूची नहीं है जो भी सच्चाई है, वह सामने आ जाएगी। हिंदू त्योहारों के दौरान राज्य के स्कूलों में छुट्टियां कम और मुस्लिम त्योहारों के लिए इसे बढ़ाया गया।

शिक्षा विभाग के स्पष्टीकरण के बाद बीजेपी को अपनी राय देनी चाहिए : जेडी-यू नेता नीरज कुमार

सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार द्वारा कथित तौर पर हिंदू त्योहारों के दौरान राज्य के स्कूलों की छुट्टियों की संख्या कम करने के बाद, (जेडी-यू) नेता नीरज कुमार ने कहा कि, शब-ए-बारात की छुट्टियां कम कर दी गई हैं और इस पर कोई चर्चा नहीं है, दुर्गा पूजा, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, महाशिवरात्रि, कृष्ण जन्माष्टमी, बसंत पंचमी, होली और दशहरा की छुट्टियां बरकरार रखी गई हैं। शिक्षा विभाग केवल यह स्पष्टीकरण दे सकता है कि कुछ छुट्टियां क्यों बढ़ाई गईं, शिक्षा विभाग के स्पष्टीकरण के बाद बीजेपी को अपनी राय देनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com