हाइलाइट्स :
बीजेपी विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ।
लालू यादव की आरजेडी के साथ टूटा JDU का गठबंधन।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल।
8 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ।
पटना, बिहार। राजनीति में कोई भी स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। इस सूत्र वाक्य को बिहार की राजनीति में पिछले 23 सालों से कई बार नितीश कुमार साबित कर चुके हैं, भारतीय जनता पार्टी तो कभी RJD के साथ होकर मुख्यमंत्री के पद पर काबिज रहे। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले नितीश बाबू ने फिर पलटी मारी और आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी का साथ पकड़ लिया है। रविवार को अंततः बिहार में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा के दृश्य सबके सामने आ गए। नितीश कुमार ने 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
राजभवन में हुए नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। नीतीश कुमार के साथ साथ कई बीजेपी विधायकों ने कैबनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ने उप - मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनके अलावा जदयू विधायक विजय कुमार चौधरी ने भी मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
दरअसल, आज से 362 दिन पहले 30 जनवरी 2023 को नितीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा था कि, मैं मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा। बीजेपी के साथ गठबंधन की जगह मुझे मौत स्वीकार है। ठीक 362 बाद अब नितीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन कर अपनी बात से पलट गए हैं।
8 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ :
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। बीजेपी से तीन विधायक - सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार। JDU से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।