बिहार, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर एक्शन प्लान बनाकर सख्ती कर रही हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसी बीच कोरोना की स्पीड पर ब्रेक लगाने के मद्देनजर लॉकडाउन जारी रखना ही उचित समझते हुए अब बिहार सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को ओर आगे बढ़ा दिया है।
बिहार में 1 जून तक लाॅकडाउन :
बिहार सरकार ने महामारी कोरोना को लेकर आज लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है और इस राज्य में जून माह की इस तारीख तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया- कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।
लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
दरअसल, बिहार में लॉकडाउन पर विचार के लिए आज सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई, इस बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, श्रम संसाधन के साथ ही पुलिस व अन्य विभागों के आला अधिकारी कोरोना के हालात पर विमर्श किया। बैठक होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी।
बता दें कि, कोरोना संक्रमण को रोकने विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां लगने के बाद अब इसका असर दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में उछाल नहीं आ रहा है, पहले के मुुुुुुकाबले कोरोना के मामले कम ही मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि, जून से कुछ राज्य धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलना शुरू करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।