Bihar Election Result 2020:शाम तक के इतंजार के बाद होगा साफ-किसने मारी बाजी

Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव के नतीजे बेहद दिलचस्प दौर में है, किसकी बनेगी सरकार, इसके फाइनल नतीजों के लिए चुनाव आयोग का कहना-देर शाम तक इंतजार करना पड़ सकता है।
Bihar Election Result 2020:शाम तक के इतंजार के बाद होगा साफ-किसने मारी बाजी
Bihar Election Result 2020:शाम तक के इतंजार के बाद होगा साफ-किसने मारी बाजीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव के बाद आज 10 नवंबर को आने वालेे नतीजों का सभी को बेसब्री सेे इंतजार है। किसकी बनेगी सरकार, इसके फाइनल नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने बताया कि, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे केे लिए देर शाम तक इंतजार करना पड़ सकता है।

देर रात तक आएंगे चुनाव के नतीजे :

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देर रात तक आएंगे। कोरोना संकट काल में कई सावधानियों के साथ वोटों की गिनती हो रही है, साथ ही काउंटिंग बूथ की संख्या भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है। कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है। दोपहर ढाई बजे तक करीब 1.34 करोड़ वोट गिने गए, जबकि तीन करोड़ से अधिक वोट गिने जाने बाकी हैं।

अब तक के रुझानों की स्थिति :

बिहार चुनाव के नतीजे बेहद दिलचस्प दौर में है, कौन सी पार्टी या गठबंधन जीत की तरफ़ बढ़ रहा है, ये अभी कहना थोड़ा मुश्किल है, क्‍योंकि रुझानों की बाजी कब पलट जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। तो वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के शाम 5 बजे तक के रुझानों के अनुसार, बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। एनडीए रुझानों में 126 सीटों के आसपास है और महागठबंधन 110 सीटों तक पहुंच गया है, जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आ रही हैं। अब कुछ सीटों पर फाइनल नतीजे आने शुरू हो गए हैं, चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक अंतिम तस्वीर साफ हो सकती है।

ईवीएम हैकिंग की आशंका पर चुनाव आयोग का कहना :

कांग्रेस नेता उदित राज और प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी द्वारा बिहार विधानसभा चुनावों में ईवीएम हैक होने की आशंका को चुनाव आयोग ने बेबुनियाद बताया है। उप-निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने कहा, "कई बार साबित हो चुका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं...सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे स्वीकार किया है। इसपर किसी सफाई की ज़रूरत नहीं है।"

बता दें, बिहार में इस बार तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। तो वहीं, जेडीयू प्रमुख व मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। अब मतगणना के बाद फाइनल रिजल्‍ट आने के बाद ही पता चलेगा कि, लंबे वक्त से सत्ता में काबिज नीतीश कुमार पर ही जनता फिर भरोसा दिखाने वाली है या फिर मुख्‍यमंत्री पद के लिए नए उम्‍मीदवार तेजस्वी यादव राज्य के नए बिग बॉस बनेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com