मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमारRE

INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दिया बयान, कही यह बात

'इंडिया' गठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चर्चा में थे। इसी बीच नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • INDIA गठबंधन की बैठक किया गया स्थगित।

  • INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दिया बयान।

  • सीएम नीतीश कुमार ने कहा- हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबियत खराब थी।

पटना, बिहार। 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में शामिल होने को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चर्चा में थे। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं शामिल होने की खबरों के बीच बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, वह इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे।

नीतीश कुमार ने कही यह बात:

INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "खबरे छप रही थी कि, हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबियत खराब थी। अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि, आगे की सभी चीज़ें तय कर ली जाए। मैंने शुरू से कहा है कि, यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ करना चाहता हूं कि, मुझे कुछ नहीं चाहिए, मैंने काफी सेवा की है।"

नीतीश कुमार ने कहा कि, "मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। वहीं, नीतीश कुमार ने बताया कि, 10 दिसंबर को पटना में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी वह शामिल होंगे। बता दें, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। वहीं, नीतीश कुमार ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि, चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, कांग्रेस को भी अच्छा वोट मिला है।"

आपको बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 दिसंबर को दिल्ली में होने INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा था कि, बीमार होने की वजह से नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा मौजूद होने की बात सामने आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com