Bihar Unlock Guidelines: CM नीतीश ने नए निर्देश जारी कर दी कई और छूट

Bihar Unlock Guidelines: बिहार की नीतीश सरकार ने आज लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया शुरू करते हुए अनलॉक-5 की गाइडलाइंस का ऐलान किया...
Bihar Unlock Guidelines: CM नीतीश ने नए निर्देश जारी कर दी कई और छूट
Bihar Unlock Guidelines: CM नीतीश ने नए निर्देश जारी कर दी कई और छूटTwitter
Published on
Updated on
2 min read

Bihar Unlock Guidelines: देश में कई राज्‍यों में महामारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में है, कम केस मिल रहे हैं। ऐसे में अब राज्‍य की सरकारों ने लॉकडाउन से राहत देते हुए अनलॉक की ओर कदम बढ़ा रही है। अब आज सोमवार को बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया शुरू करते हुए अनलॉक-5 की गाइडलाइंस का ऐलान किया है।

इस बारे में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए नए निर्देशों का ऐलान कर बिहार की जनता को कई और छूट दी है। अब बिहार में 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ शिक्षण संस्थान खुल सकते हैं। इसके अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय एवं रेस्टोरेंट को भी खोले जाने की इजाजत दी गई है। इस बारे में आज ही CM नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। अनलॉक की नई गाइडलाइंस के मुताबिक-

  • कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।

  • विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।

  • शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।

  • रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। अभी भी सावधानी की जरूरत है।

बिहार में कोरोना के मामले :

अगर सिर्फ बिहार राज्‍य में कोरोना के कितने मामलों की पुष्टि हो रही है। इसकी बात करते तो पिछले 10 दिनों में मरीजों की संख्या आधी हो गई है। वहीं, रविवार को राज्य में कोरोना के सिर्फ 109 मामले मिलें हैं। अनलॉक शुरू होने के बाद ये अब तक सबसे कम आंकड़ा है। इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या ​1,435 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com