नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा-जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

बिहार नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हाे गया है, जानिए नई सरकार में किसे कौन से मंत्रालय-विभाग का जिम्मा सौंपा गया है...
नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा-जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा-जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालयSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बिहार, भारत। बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद राज्‍य में फिर से नीतीश की सरकार सत्‍ता में आ चुकी है और वे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने है। अब नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी हो गया है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बिहार में पहली बार बने 2 उपमुख्यमंत्री :

बिहार में नीतीश कैबिनेट का गठन हो गया है और नीतीश कुमार ने विभागों का बंटवारा किया और गृह विभाग अपने पास रखा है एवं वित्त, वन तथा पर्यावरण और वाणिज्य मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे। तो वहीं, इस बार नई सरकार में पहली बार 2 उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं और पहली बार किसी महिला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है, ये दोनों भाजपा के निर्वाचित विधायक थे, जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। ये है 2 डिप्टी सीएम के नाम और विभाग-

  1. तारकिशोर प्रसाद- इन्‍हें वित्त विभाग वाणिज्य विभाग के अलावा 6 विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

  2. रेणु देवी- इन्‍हें महिलाए एवं बाल विकास समेत पिछड़ा कल्याण विभाग, पंचायती राज और उद्योग विभाग दिया गया है।

नई सरकार में इन मंत्रियों को दिए गए ये विभाग :

  • बिहार सरकार में नवगठित मंत्रियों में जेडीयू कोटे से मंत्री बने अशोक चौधरी को भवन निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण और साइंट तथा टेक्नोलॉजी विभाग मिला है।

  • जदयू के ही मेवा लाल चौधरी को शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया है।

  • शीला मंडल को परिवहन विभाग।

  • बीजेपी कोटे से मंत्री बने मंगल पांडे को एक बार फिर स्वास्थ्य तथा पथ निर्माण विभाग दिया है।

  • विजेंद्र यादव को बिजली विभाग

  • विजय चौधरी को ग्रामीण विकास विभाग

  • रामसूरत राय राजस्व और कानून मंत्री

  • अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि विभाग

  • रामप्रीत पासवान को पीएचईडी विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

  • संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन मंत्री बनाया गया है।

  • मुकेश साहनी को मतस्पय पालन और पशुपालन विभाग।

  • जीवेश मिश्रा को टूरिज्म विभाग सौंपा गया है।

बता दें कि, बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में 16 नवंबर को जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो नीतीश कुमार के अलावा 14 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com