नीतीश सरकार के Floor Test से पहले हटाए विधानसभा अध्यक्ष, हटाने के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 मत

Awadh Bihari Chaudhary Removed : विधानसभा की शुरुआत में ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हटा दिया गया है।
Awadh Bihari Chaudhary Removed
Awadh Bihari Chaudhary Removed Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • अवध बिहारी चौधरी के बाद सभा की कमान उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने संभाली।

  • सभा अध्यक्ष को हटाने के लिए नेता नंदकिशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।

Awadh Bihari Chaudhary Removed : पटना। नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले सोमवार को विधानसभा की शुरुआत में ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हटा दिया गया है। अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पेश किया गया था, जिसके बाद अध्यक्ष को हटाने के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 मत दिए गए थे। वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मतदान खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीटों पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी।

दरअसल, विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन (सोमवार को) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण की समाप्ति के बाद जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तब सभा अध्यक्ष को हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नंदकिशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। सभा अध्यक्ष ने नियम के तहत सदस्यों से पूछा कि कितने सदस्य अध्यक्ष के हटाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। इसपर 38 से अधिक सदस्यों ने खड़ा होकर इसका समर्थन किया।

इसके बाद सभाध्यक्ष ने कहा कि सदन में उन्हें पद से हटाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है इसलिए वह अब आसन खाली करते हैं। सभाध्यक्ष के आसन खाली करने के बाद उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने आसन ग्रहण किया। इसके बाद सभाध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद मतदान कराया गया, जिसमें प्रस्ताव के समर्थन में 125 और विरोध में 112 मत पड़े। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने सत्ता पक्ष के साथ मिलकर प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com