बिहार। पूरी दुनिया में घातक और जानलेवा 'कोरोना वायरस' का कहर अब तक जारी है, साथ ही लगातार मामलों में बढ़ने से सभी परेशान हैं, क्योंकि यह खतरनाक वायरस काफी लोगों की जान ले चुका है। इसी के चलते देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च से ही सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेजों बंद कर दिया था, परंतु मार्च से ही बंद किए गए स्कूल और कॉलेजों को बीच में कई राज्यों में खोल दिया गया था, लेकिन अब कई राज्यों के बाद अब बिहार की सरकारों ने एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी रोक लगा दी गई है।
बिहार सरकार ने किए सभी स्कूल-कॉलेज बंद :
दरअसल, देशभर में स्कूल और कॉलेजों को काफी समय बंद रखने बार कई राज्यों ने खोल दिया था, लेकिन अब अचानक देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर पिछले दिनों कई राज्यों की सरकारों ने एक बार फिरसे स्कूल और और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया था, जिससे छात्र अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे। वहीं, अब इन राज्यों की सरकारों की राह चलकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी राज्य के सभी स्कूल और कॉलजों को 11 अप्रैल तक बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा 11 अप्रैल तक राज्य में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी भी रोक लगा दी गई है।
बैठक के बाद लिया गया फैसला :
बताते चलें, बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की एक बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना से रोकथाम करने को लेकर चर्चा की गई। इस चर्चा में के दौरान ही यह फैसला लिया गया कि, सभी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया जाये साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई जाये। बता दें, इस मामले में इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के बारे में आपदा प्रबंधन समूह विचार करे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का कहना :
बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि, 'राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को पांच से 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए 11 के बाद का निर्णय आगे लिया जाएगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।