नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ तोड़ा गठबंधन और छोड़ा सीएम पद
नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ तोड़ा गठबंधन और छोड़ा सीएम पदSocial Media

Bihar Poltics Crisis: नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ तोड़ा गठबंधन और छोड़ा सीएम पद

Bihar Poltics Crisis: बिहार में एनडीए सरकार टूट गई है और बड़ा उलटफेर हुआ है। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद दिया यह रिएक्शन...
Published on

Bihar Poltics Crisis: महाराष्ट्र में महा आघाड़ी की सरकार के गठबंधन टूटने के बाद अब बिहार की राजनीति में भी कुछ इसी तरह का घमासान मचा हुआ है। राज्य में एनडीए सरकार टूट गई है और राजनीति में बड़ा उलटफेर देखा जा रहा है। इस दौरान बिहार में जेडीयू का भाजपा संग गठबंधन टूट चुका है और मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार का रिएक्शन :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया एवं भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया है। इस बारे में उन्होंने खुद पुष्टि की है। बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जद(यू) नेता नीतीश कुमार का रिएक्शन भी आया, जिसमें उन्होंने कहा- सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए।

दरअसल, नीतीश कुमार आज मंगलवार को दोपहर करीब 3.45 बजे के करीब राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के लिए अपने आवास से करीब 500 मीटर दूर राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इससे पहले नीतीश कुमार के घर जेडीयू की विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें नीतीश कुमार ने बीजेपी पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है। जेडीयू को षडयंत्र के तहत खत्म करने की कोशिश की गई।"

इस्तीफे के बाद राबड़ी देवी के आवास पर रवाना हुए नीतीश :

बिहार के CM पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना हुए। माना जा रहा है कि, अब बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग से नई सरकार सत्ता में आ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com