nitish kumar and arvind kejariwal
nitish kumar and arvind kejariwalRaj Express

अरविंद केजरीवाल से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम ने केंद्र के अध्यादेश पर मांगा समर्थन

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
Published on

राज एक्सप्रेस। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में सरकारी नियुक्तियों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा। यह मुलाकात सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई। दोनों नेताओं की इस मुलाकात से विपक्षी एकजुटता की मजबूती का संकेत दिया गया। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह भी मीटिंग में मौजूद रहे।

मौजूदा राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा

बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिप्रेक्ष्य, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और विपक्षी एकता पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में एनसीसीएसए बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, परसों 3 बजे ममता जी (बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी) के साथ बैठक है। उसके बाद मैं देश में सभी पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए जाऊंगा। आज मैंने नीतीश जी से भी अनुरोध किया कि वो भी सभी पार्टियों से बात करें। मैं भी हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में जब ये बिल आए, तब इसे हराने के लिए मैं सभी से समर्थन के लिए बात करूंगा।

हम केजरीवाल के साथ हैंः नीतीश कुमार

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो करने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है। सभी को एकजुट होना होगा। हम इनके (केजरीवाल) साथ हैं।। ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिलकर अभियान चलाना होगा। हम पूरी तरह से केजरीवाल के साथ हैं। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव नजदीक है। विपक्भाषी दलों को भाजपा को रोकने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। एकता के माध्यम से ही हम केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में चुनौती दे सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com