गुजरात में नए CM के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ- बधाई देने वालों का लगा तांता
गुजरात, भारत। भाजपा शासित राज्य गुजरात में विजय रूपाणी के बाद अब अगले एवं 17वें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बने है और आज सोमवार को उन्होंने राज भवन में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण भी कर ली है।
राज्यपाल ने भूपेंद्र पटेल को दिलाई शपथ :
राज भवन में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। राज भवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को राज्य के नए मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बधाई देने वालों का लगा तांता :
तो वहीं, भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के बाद अब बधाई देने वालों का तांता लगा है। गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को प्रधानमंत्री, अमित शाह एवं कई नेताओं ने बधाई दी है।
भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में। वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM मोदी की बधाई पर CM पटेल ने दिया धन्यवाद :
इस दौरान PM मोदी द्वारा दी गई बधाई पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने भी ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद दिया और लिखा- अपने अपार स्नेह और भावना को व्यक्त करने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद..! प्रदेश की सतत विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति देने तथा जनकल्याण के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा।
मैंने राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी और आने वाले चुनाव में बीजेपी विजय हासिल करेगी।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री भूपेंद्र पटेल जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप एक नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ गुजरात को विकास के नवीन आयामों की ओर ले जाएंगे। मैं बाबा केदार से आपके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करता हूँ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मैं भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में गुजरात की सतत विकास यात्रा की गति और तेज होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा व पूर्ण विश्वास है कि आपके ऊर्जावान और संवेदनशील नेतृत्व में गुजरात विकास की नूतन ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। प्रभु श्री राम से आपके उज्ज्वल एवं उत्कृष्ट कार्यकाल की कामना है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर, उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गुजरात आपके कुशल नेतृत्व में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित करेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।