गुजरात: भूपेंद्र पटेल की नितिन पटेल से मुलाकात
गुजरात: भूपेंद्र पटेल की नितिन पटेल से मुलाकात Priyanka Sahu -RE

गुजरात: भूपेंद्र पटेल की नितिन पटेल से मुलाकात एवं नाराजगी की अटकलों पर लगा विराम

गुजरात के CM पद की आज भूपेंद्र पटेल शपथ लेंगे, इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की। तो वहीं, नितिन पटेल ने CM नहीं चुने जाने पर नाराज की अटकलों पर लगाया विराम।
Published on

गुजरात, भारत। गुजरात में नए मुख्‍यमंत्री के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम तय हो गया है और अब वे आज साेमवार को दोपहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले आज सुबह राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नितिन पटेल से मुलाकात की। भूपेंद्र पटेल आज दोपहर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं बिल्कुल नाराज़ नहीं हूं :

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अनुपस्थिति को लेकर उनकी नाराजगी की अटकलों का दावा किया जा रहा था। इस बीच आज सुबह उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता नितिन पटेल ने अपना बयान देकर अटकलों पर विराम लगा दिया है और कहा- नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं बिल्कुल नाराज़ नहीं हूं। मैं 18 साल से जन संघ से लेकर आज तक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा.. कोई जगह मिले या नहीं, बो बड़ी बात नहीं है लोगों का प्रेम और सम्मान मिले वही बड़ी बात है।

पार्टी ने मुझे इतना बड़ा स्थान दिया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी से मुझे बड़ा बनाया है तो पार्टी और किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इंसान काम करके लोगों का दिल जीतकर ही बड़ा बन सकता है।

गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता नितिन पटेल

भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने मित्र हैं :

इतना ही नहीं बल्कि गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा आगे यह भी कहा गया है कि, ''भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने मित्र हैं। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी।''

बता दें कि, भूपेंद्र पटेल आज सोमवार को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे और उनके शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होने गांधीनगर पहुंचेंगे। बीते दिन रविवार को भाजपा विधायकों की बैठक हुई थी, जिसमें भूपेंद्र पटेल नाम पर सहमति बनी और उन्‍हें विधायक दल का नेता चुना गया है। अब गुजरात के CM की कुर्सी भूपेंद्र पटेल के हाथ आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com