बिपरजॉय से पहले गुजरात-मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर शुरू, मुंबई-भुज-राजकोट में 10 लोगों की मौत
राज एक्सप्रेस । अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इस चक्रवाती तूफान के कल 15 जून की दोपहर को सौराष्ट्र और कच्छ के तट से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तूफान कुछ कमजोर हुआ है, यद्यपि यह अब भी खतरनाक बना हुआ है। 15 जून को जब यह गुजरात में तट से टकराएगा तो उस समय 150 से 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। जैसे-जैसे चक्रवाती तूफान नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे उसके प्रभाव दिखाई देने लगे हैं। इसके चलते गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। समुद्र में हलचल शुरू हो गई है। लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने को कहा गया है। तूफान की वजह से हुए हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है। इस बीच आपदा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने निचले इलाकों में रह रहे 35 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
शाह ने आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ की बैठक
उधर, अमित शाह ने कल दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने बिपरजॉय तूफान से निपटने को आपदा प्रबंधन के लिए 8000 करोड़ रुपए की 3 बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। इसमें फायर ब्रिगेड का आधुनीकरण, बाढ़ नियंत्रण और लैंडस्लाइड की घटनाओं पर रोकधाम जैसे उपाय शामिल हैं। इस बीच, गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 35 हजार से अधिक लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेज दिया है।
हवा तेज हुई तो समुद्र में उठने लगीं ऊंची-ऊंची लहरें
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, तूफान नॉर्थ-वेस्ट में आगे बढ़ रहा है। तूफान बुधवार सुबह 5:30 बजे पोरबंदर से 150 किमी, द्वारका से 180 किमी, जखौ पोर्ट से 200 किमी, नालिया से 150 किमी दूर था। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढऩे का अनुमान है, जिसके बाद ये मुडक़र नॉर्थ ईस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा। चक्रवाती तूफान से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और कई स्थानों पर बरसात शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने जलभराव वाले इलाकों में रह रहे लोगों, समुद्र तटों का रुख करने वाले पर्यटकों और मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे समुद्र तटीय इलाकों में न जाएं। इस बीच तूफान जनित हादसों में गुजरात और महाराष्ट्र में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है।
कोस्टगार्ड ने फिल्मी अंदाज में 50 लोगों को रेस्क्यू किया
गुजरात के ओखा तट के पास खतरनाक चक्रवात बिपरजॉय के बीच फंसे 50 लोगों को सुरक्षित निकालने का बचाव अभियान आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इंडियन कोस्टगार्ड के शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से फिल्मी अंदाज में तटरक्षक 50 कर्मियों को सुरक्षित निकालते नजर आ रहे हैं। इंडियन कोस्टगार्ड के अनुसार, 26 क्रू मेंबर को सोमवार और 24 क्रू मेंबर्स को मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार से चलती हवा के बीच एडवान्स्ड लाइट हेलीकॉप्टर एम के 3 रिग पर मौजूद है और खुद को तूफान से बचाकर लोग हेलीकॉप्टर के अंदर आते नजर आ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।