बिहार श्रमिकों पर हुए हमले तो तमिलनाडु पहुंचे तेजस्वी यादव बोले- 'रिपोर्ट पर लेंगे एक्शन'
पटना, भारत। तमिलनाडु सरकार ने बिहार और अन्य राज्यों के श्रमिकों को पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन ने खुद उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हुए हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही यह बात:
पटना में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, "अभी वहां (तमिलनाडु) टीम पहुंच गई है। जो भी टीम की रिपोर्ट होगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बिहार और तमिलनाडु, दोनों राज्यों की सरकारें ऐसी चीजों को (कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले) बर्दाश्त नहीं करेगी। वह आखिर में कहते हैं, सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है।"
बता दें, एक दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में हुई बिहार के मजदूरों पर कथित हिंसा को देखते हुए चार सदस्यीय टीम को भेजने के आदेश जारी किए थे। शनिवार को सीएम ने कहा कि, टीम तमिलनाडु जा रही है हिंसा की ख़बरों के बीच, टीम में शामिल एक-एक सदस्य अधिकारी वहाँ एक-एक चीज़ को देखेंगे।
अफवाह के बीच बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ बिहार एसोसिएशन ने की बैठक:
वहीं, बिहार एसोसिएशन (तमिलनाडु) ने चेन्नई में कथित हमलों की अफवाह के बीच बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ बैठक की। एक प्रवासी मजदूर ने कहा कि सभी खबरें झूठी हैं। वे लोग वहां अच्छे से रह हे हैं और काम कर रहे हैं। बिहार के मजदूरों ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पुराना है, इसलिए सब डर गए हैं।
तमिलनाडु के IAS बालमुरुगन, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग (बिहार) ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, "हम यहां सभी वरिष्ठ अधिकारियों, प्रवासी श्रमिकों और श्रम ठेकेदारों के संपर्क में हैं। लोगों से अनुरोध है कि आप अफवाहों पर ध्यान ना दें। बिहार और तमिलनाडु सरकार की तरफ से इसमे जो भी उचित कार्रवाई है वो की जा रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।