'श्रद्धा मर्डर केस' के आरोपी आफताब पूनावाला की वेन पर हुआ हमला
'श्रद्धा मर्डर केस' के आरोपी आफताब पूनावाला की वेन पर हुआ हमला Social Media

'श्रद्धा मर्डर केस' के आरोपी आफताब पूनावाला की वेन पर हुआ हमला

'श्रद्धा मर्डर केस' के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का नाम लगातार चर्चा में हैं। इसी बीच आज जब आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट करवा कर वापस लाया जा रहा था तो उसकी वेन पर हमला हुआ।
Published on

Delhi Shraddha Murder Case : पिछले कुछ समय से एक केस 'श्रद्धा मर्डर केस' और एक नाम 'आफताब पूनावाला' (Aftab Poonawala) लगातार चर्चा में बना हुआ है। आज इस मामले से हर कोई वाकिफ है और सबको पता चल चुका है कि, कैसे आरोपी आफताब पूनावाला ने पहले श्रद्धा को मारा और उसके 36 टुकड़े कर टुकड़ो को यहां वहां ठिकाने लगाया। अब इस मामले की जांच जारी है और आए दिन आफताब पूनावाला के टेस्ट हो रहे हैं। उसे पुलिस जेल से पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए लेकर जाती है और फिर लाकर वापस जेल में बंद कर देती है। इसी बीच आज जब आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट करवा कर वापस लाया जा रहा था तो उसकी गाड़ी पर हमला हुआ।

आफताब की गाड़ी पर हमला होने का घटनाक्रम :

दरअसल, आज यानी सोमवार को आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल टीम गाड़ी से ले जा रही थी। जैसे ही आफताब की गाड़ी दिल्ली के रोहिणी पहुंची। वहां, उसकी गाड़ी पर कुछ लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। यह सभी आफताब को पुलिस की गाड़ी से बाहर निकालने की मांग करने लगे। इनमें से कई लोग हाथों में तलवार लिए हुए थे। इनका कहना था कि, 'हम भी आफताब के टुकड़े करेंगे। उसको दो मिनट बाहर निकालो, हम उसे मार देंगे।' इस हमले के बाद भीड़ को हावी होता देख पुलिस के वाहन से बाहर आकर एक पुलिसकर्मी ने भीड़ के सामने बंदूक तानते हुए जाने के लिए रास्ता मांगा। हालांकि, गुस्साई भीड़ आफताब का तो कुछ नहीं बिगड़ पाई, लेकिन इन लोगों ने पुलिस वैन पर पत्थराव किया।

हमलावर बताए जा रहे हिंदू सेना के कार्यकर्ता :

खबरों की माने तो, आफताब पर हमला करने वालों में शामिल कुछ लोगों के हिंदू सेना के कार्यकर्ता होने की बात सामने आई है। इसके अलावा पुलिस ने आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले की जानकारीदेते हुए डीसीपी रोहिणी गुरइकबाल सिंह ने बताया है कि, हमला करने वाले कुछ कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। यदि इसके पीछे कोई है तो उसका भी पता जल्द ही लग जाएगा। इसके अलावा यह लोग जिस संगठन का नाम ये ले रहे हैं, पुलिस उस से जुड़ी जानकारी भी जुटाने की कोशिश में लगी है।

पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हुआ हमला :

खबरों की मानें तो, जिस समय पुलिस वैन पर हमला हुआ, उस समय इस वैन में आफताब के साथ दिल्ली पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर, 9 पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस की वैन को कुछ नहीं हुआ है। बता दें, आफताब पर यह हमला रोहिणी के एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट होने के बाद हुआ था। जब पुलिस की टीम उसे लेकर वापस जेल लेकर जा रही थी। इस बारे में FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया था कि, 'एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शरुआत की जाएगी।' 

गौरतलब है कि, अपनी लिव इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा को जान से मारने के कई महीनों बाद आफताब की गिरफ्तारी हो सकी। फिलहाल आफताब न्यायिक हिरासत में है और उसे शनिवार (26 नवंबर) को दिल्ली की कोर्ट द्वारा 13 दिन के लिए भेजा गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com