असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा बढ़ाकर Z+ सिक्योरिटी की
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा बढ़ाकर Z+ सिक्योरिटी की Syed Dabeer Hussain - RE

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा बढ़ाकर Z+ सिक्योरिटी की

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सिक्योरिटी बढ़ाकर अब उन्हें Z+ सिक्योरिटी में कवर किया गया है। जानें CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा बढ़ाने का क्या कारण है....
Published on

असम, भारत। गृह मंत्रालय की ओर से समय-समय पर सुरक्षा समीक्षा कर सुरक्षा को लेकर फैसला करता है। इस दौरान अब केंद्र सरकार की ओर से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सिक्योरिटी बढ़ाकर अब उन्हें Z+ सिक्योरिटी में कवर किया गया है।

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सीआरपीएफ की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, यह सुरक्षा उन्हें अब पूरे भारत में प्रदान की जाएगी। इस बारे में आज शुक्रवर को अधिकारियों के हवाले से जानकारी सामने आई है। तो वहीं, केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सलाह के साथ सरमा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई थी, जिसमें यह तय किया गया कि, पूर्वोत्तर में उनकी मौजूदा जेड कैटेगरी सीआरपीएफ सुरक्षा को बढ़ाकर पूरे भारत में जेड प्लस श्रेणी का किया जाएगा।

बता दें कि, पहले CM हिमंत बिस्वा सरमा के पास पूर्वोत्तर में जेड श्रेणी की सीआरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध थी, लेकीन अब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सलाह के बाद सुरक्षा की समीक्षा कर उनकी सुरक्षा को Z+ श्रेणी के करने का फैसला लिया गया है। 

क्या होती है Z+ ?

जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, प्रधानमंत्री को मिलने वाली एसपीजी सुरक्षा के बाद दूसरे नंबर पर जेड प्लस सिक्योरिटी आती है। भारत में वीवीआईपी की सुरक्षा में जेड प्लस सिक्योरिटी सबसे बेहतरीन मानी जाती है। जिसे यह सुरक्षा मिलती है, उसके और उसके परिवार की सुरक्षा में हर समय NSG, SPG और CRPF के कमांडों तैनात रहते है। इसके अलावा Z+ सुरक्षा आमतौर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के न्यायाधीश, राज्यपाल, केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, मशहूर राजनेता, बड़े ब्यूरोक्रेट्स या देश के किसी प्रमुख व्यक्ति को दी जाती है।

क्यों बढ़ी CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा :

कहा जा रहा है कि, कुछ दिन पहले तेलंगाना में CM हिमंत बिस्वा सरमा के संबोधन के वक्त एक शख्स उनके मंच पर चढ़कर उनसे माइक छीनने की कोशिश कर रहा था, इस मामले को लेकर खूब बवाल भी हुआ था। इसके अलावा CM हिमंत बिस्वा सरमा जिस तरीके से व्यक्ति विशेष के खिलाफ हमलावर रहते हैं, उससे भी वे कट्टरपंथियों के निशाने पर बने हुए हैं। यही कारण है कि, उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com